Random Video

Budget 2022 :कैसे बनाता है देश का बजट | बजट बनाने की पूरी प्रक्रिया | Process Of Union Budget

2022-01-29 25 Dailymotion

देश के हर राज्य और हर मंत्रालय को ध्यान में रखकर साल भर का खर्च का ब्यौरा बनाना कोई साधारण काम नहीं होता है । यह सतत चलने वाली प्रक्रिया होती है जो वर्ष पर्यंत की जाती है और तब जाकर Budget तैयार होता है और इसे सदन में पेश किया जाता है। एक लंबी और जटिल प्रक्रिया से गुजर कर बजट देश के सामने होता है।
भारत का वित्त मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक में काम करता है और यही से साल का बजट बनाया जाता है। बजट बनाने में अर्थशास्त्री, वित्त मामलों के जानकार और दूसरे विशेषज्ञों की अहम भूमिका होती है लेकिन इसे पेश वित्तमंत्री करते हैं लेकिन इसका पूरा श्रेय वित्त मंत्री को ही मिलता है।